मनोज उपाध्याय, मुरैना. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मुरैना पहुंचे. हेलीपैड पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना सहित भाजपा नेता और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इधर सीएम के पहुंचने से पहले कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा बवाल हो गया. बवाल इतना बढ़ा कि दो प्रशासनिक अफसर आपस में भिड़ गए.

हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी: राज्य शासन अपनी गलती को सुधारने के लिए नहीं ले सकता पुनर्विचार याचिका का फायदा, आरक्षक से प्रधान आरक्षक का प्रभाव देकर लिया गया था वापस 

दरअसल, सीएम डॉ यादव मुरैना में आज राज्यस्तरीय रोजगार दिवस समारोह में 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरण करेंगे. साथ ही एक सभा को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसी बीच सभा में बैठक व्यवस्था को लेकर टीआई उदयभान सिंह यादव और आरआई राकेश जैन में झड़प हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

Budget 2024 : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया विकसित भारत का बजट, कहा- 5 ट्रिलियन का लक्ष्य होगा पूरा

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव मुरैना पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचकर चंबल संभाग के अधिकारियों के साथ पहले बैठक करेंगे. जिसमें चंबल संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा होगी. जिसके बाद वीसी के माध्यम से ग्वालियर-अहमदाबाद हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H