मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, सीहोर जिले के बुधनी में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के वाहनों में आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में सारे वाहन जलकर राख हो गए।

खेत के रास्ते को लेकर विवाद

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के विसेंठा गांव में सरसों काटने के लिए रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जबकि एक पक्ष के 4 से 5 लोगों ने बंदूक और कट्टा से ताबड़तोड़ गाेलियां चला दी। गोली लगने से प्रताप की मौके पर मौत हो गई और अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं गांव में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

निवाड़ी में पोल से टकाराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, श्योपुर में ऑटो सवार 3 युवक नहर में गिरे, विधायक ने पहुंचाया अस्पताल

आपसी विवाद में वाहनाें में लगाई आग

मकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। रेहटी तहसील के गांव आमडो में आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के वाहनों में आग लगा दी। घटना के बाद मामला तनावपूर्ण भी हो गया। हालांकि, इसकी सूचना जैसी ही रेहटी थाना पुलिस को मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। मामले में अभी पुलिस भी तहकीकात कर रही है। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जलाए गए वाहनों में ट्रैक्टर, कार, पिकअप, बाइक सहित अन्य वाहन बताई जा रहे हैं।

महिला की ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत: मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम हाउस में किया हंगामा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H