मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। इस बीच मुरैना जिले से हिंसक घटना की खबर सामने आई है। जहां चुनावी रंजिश को लेकर आधा दर्जन बदमाशों ने गोली चलाकर बीजेपी समर्थक व पूर्व सरपंच को घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बीजेपी समर्थक ने कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे और उसके साथियों पर गोली चलाने आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना काेतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी समर्थक व पूर्व सरपंच खेमसिंह गुर्जर अपनी बहन के घर आया था। वापस अपने घर लौटने के दौरान गणेशपुर के शासकीय स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और बदमाश मौके से भाग निकले।

वोटिंग के दौरान चंबल में ठांय ठांयः मतदान केंद्र के बाहर गोली चलने से बीजेपी प्रत्याशी घायल, गनमैन ने फायरिंग कर बचाई जान, मुरैना में भी चली गोलियां, युवक घायल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए मुरैना के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर कर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम लगा दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Election Breaking: वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर लोगों को लगा करंट, एक की मौत, 3 घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus