मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में एक फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री (food product factory) में संदिग्ध जहरीली गैस के कारण पांच मजदूरों की मौत हो गई थी। कंपनी के मालिक और मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। वहीं अब पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन संचालक अब भी फरार बताया जा रहा है। 

MP में बड़ा हादसा: फैक्ट्री में चेरी के टैंक को साफ करने उतरे 5 मजदूरों की जहरीली गैस रिसने से दर्दनाक मौत, मृतकों में तीन सगे भाई 

बता दें कि जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेला गांव में बुधवार की सुबह एक फैक्ट्री में सफाई करने के लिए 5 मजदूर टैंक में घुसे थे। संदिग्ध जहरीली गैसों के संपर्क में आने से और दम घुटने से पांचों की मौत हो गई थी। मामला जिले के धनेला इलाके में साक्षी फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री का था। जहरीली गैस की चपेट में आने से जिन 5 मजदूरों की मौत हुई, उनमें से तीन भाई थे।

बीजेपी नेता की दबंगईः दो भाइयों के साथ मिलकर स्कूल संचालक और शिक्षक को पीटा, वीडियो वायरल

पुलिस ने घटना के बाद फैक्ट्री संचालक एवं मैनेजर के विरुद्ध धारा 304 का मामला दर्ज किया है। वहीं नूराबाद पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फैक्ट्री का संचालक अभी फरार बताया जा रहा है। नूराबाद थाना उप निरीक्षक मनमोहन सिंह की रिपोर्ट पर से साक्षी फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक सजल अग्रवाल निवासी तानसेन नगर ग्वालियर एवं मैनेजर संजय कुशवाह निवासी बिस्मिल नगर मुरैना के विरुद्ध धारा 304 का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मैनेजर की गिरफ्तारी कर ली है। वहीं मामले की जांच जारी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus