मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जरेरुआ इलाके में स्थित साक्षी फूड फैक्ट्री (Sakshi Food Factory) में जहरीली गैस का रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे 5 मजदूरों की जहरीली गैस कि चपेट में आने से मौत हो गई। जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमे से तीन सगे भाई बताए जा रहे है। तीनों भाई टिकोली गांव के थे। सूचना मिलने के बाद टिकोली गांव में मातम पसरा हुआ है।

उमरिया में बड़ा हादसाः नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, दोनों की मौत

जिले के नूराबाद थाना अंतर्गत धनेला गांव स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट कंपनी में चेरी का टैंक साफ करने उतरा कर्मचारी गैस रिसने से उसमें फंस गया और उसे बचाने के चक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे। सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।  

जेल से छूटे कैदी को रील बनाना पड़ा महंगा: वीडियो वायरल होने के बाद प्रकरण दर्ज

बताया जा रहा है कि तिलहन संघ के ऑफिस के पास स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट कंपनी चेरी बनाने का काम करती है और टैंक में तमाम फल, सब्जियों के माध्यम से चेरी बनाई जाती है। बुधवार की सुबह 10 बजे एक कर्मचारी टैंक को साफ करने उतरा और गैस रिसने लगी, इसे देख एक के बाद एक पांच कर्मचारी एक दूसरे को बचाने के लिए टैंक में कूद पड़े, जिससे सभी पांचों की मौत हो गई।  

कांग्रेस विधायक पर दो शादी करने का आरोप: हाईकोर्ट में लगी याचिका, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

ग्रामीणों का कहना है कि सभी मृतक टैंक में 3 घंटे तक फंसे रहे, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उन्हें उपचार के लिए नहीं भेजा गया और जब करीब 1:00 बजे अस्पताल ले जाया गया, तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत की है। मृतकों के परिवार द्वारा तमाम मांगे की जा रही हैं। कलेक्टर द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत की गई, जिसमें फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने तथा अन्य मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।    

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus