मनोज उपाध्या, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) जिले के बीहड़ सफारी (Rugged safari) में थार, ऊँट-गाड़ी, घोड़ा की शैर कराई जायेगी। पर्यटकों को लुभाने के लिए बैलून उड़ाने और क्षेत्रीय परिधानों की वेश-भूसा देखने की झलख मिलेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर जिला प्रशासन ने बीहड़ सफारी प्रारंभ करने का फैसला लिया है। जो कि 7 मई से प्रारंभ होगी।

ऑनलाइन टिकिट बुक

बीहड़ सफारी में पर्यटकों को घूमने के लिए वाहन, ऊँट-गाड़ी, घोड़े की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। ताकि पर्यटक आकर बीहड़ सफारी का लुत्फ उठा सकें। जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि पर्यटक 7 मई को आगरा, ग्वालियर और मुरैना से आएंगे। पर्यटकों को मुरैना से बीहड़ सफारी घुमाने के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। पर्यटकों को सफारी घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसकी लिंक https://beehadsafari.godingaactivities.com है। इस पर पर्यटक अपना ऑनलाइन टिकिट भी बुक करा सकते है।

अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने किया समलैंगिक विवाह का समर्थन: इंदौर में बोलीं- जिसे, जिससे शादी करना है करो, लेकिन खुश रहो

7 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक होगी संचालित

इस संबंध में कलेक्टर ने बुधवार को सबलगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत कड़ावना के भर्रा घाट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि बीहड़ सफारी 7 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक संचालित की जाएगी। बताया कि पर्यटक बीहड़ सफारी में स्थानीय स्तर के बने हुए व्यंजन (दाल, बाटी, चूरमा) मैगी का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटकों को लुभाने के लिए सेल्फी पॉइंट और सनसेट पांइट भी बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त भर्रा घाट पर ऊँट सवारी आदि का भी प्रबंध किया जाएगा।

सीएम शिवराज पहुंचे खंडवा: बीजेपी विधायक, सांसद सहित कार्यकर्ताओं से की चर्चा, कल भगवान ओंकारेश्वर के करेंगे दर्शन 

वायरलेस सेट की व्यवस्था

कलेक्टर ने कड़ावना पंचायत में पहुंचकर अधीनस्थ अधिकारियों को इसके लिए व्यवस्थाएं सौंप दी है। बीहड़ सफारी के दौरान वायरलेस सेट की व्यवस्था रखी जाएगी। नेटवर्क की समस्या ना रहे। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि 7 मई को एंबुलेंस में डॉक्टरों के साथ उपस्थित रहे। सफारी में चलित शौचालय, डस्टबिन, ठंडा पेयजल, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ को दिए गए है।

Narasimha Jayanti: भगवान नरसिंह की निकाली गई शोभा यात्रा, प्राकट्य उत्सव पर दर्शन पाकर धन्य हुए भक्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus