मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लल्लूराम डॉट काॅम की खबर का बड़ा असर हुआ है। दो भाइयों के मौत मामले में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय जनशिक्षक (block academic co-ordinator) को निलंबित कर दिया है। इस मामले में कलेक्टर ने मृतकों के परिवार को 4-4 रुपये मुआवजा का ऐलान है। इस खबर को लल्लूराम डॉट काॅम ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने उक्त कार्रवाई की।

दरअसल, मंलगवार को जिले की पहाडगढ़ जनपद पंचायत के लेडीपुरा गांव में स्कूल से शौच के लिए गए दो भाई अजीत कुशवाहा और अनिल कुशवाहा का शव सोन नदी में मिला था। परिजनों का आरोप था कि बच्चे जब स्कूल से शौचालय के लिए गए तो शिक्षकों ने हमें सूचना तक नहीं दी और स्कूल बंद करके चले गए थे। उनका बैग भी स्कूल में रखा था। परिजनों ने बताया था कि स्कूल में शौचालय नहीं है, इस वजह से बच्चे बाहर शौच के लिए जाते थे। 

दो सगे भाइयों का नदी में तैरता मिला शव, स्कूल जाने घर से निकले फिर नहीं लौटे, परिजनों ने लगाया ये आरोप 

इस मामले की जांच में पता कि दोनों बच्चे स्कूल आते थे, लेकिन वहां उनका एडमिशन ही नहीं हुआ था। कागजी कमी बताकर एडमिशन करने से मना कर दिया जाता था। जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने सीएसी को निलंबित कर दिया है और शासन के नियमानुसार परिवार को चार-चार लाख आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है।

नशे का कॉकटेल: ब्राउन शुगर, स्मैक और एमडी में मिला रहे लोकल एनेस्थीसिया, मेडिकल में बिना पर्ची के बिक रहा लिगनोकेन हाइड्रोक्लोराइड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H