मनोज उपाध्याय, मुरैना। जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो अपराधियों पर शिकंजा कौन कसेगा। मुरैना जिले से कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां एक आरक्षक पर 110 बेरोजगारों से की करीब 4.50 करोड़ की ठगी करने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने एसपी से गुहार लगाई है।
गुरुवार को अलग-अलग तहसील के एसपी ऑफिस पहुंचे युवाओं ने शिकायत करते हुए बताया कि कैलारस तहसील के वीरमपुर गांव का निवासी सोनेराम पुत्र सुरेशचंद्र धाकड़ 5वीं बटालियन मुरैना में आरक्षक है। सोनेराम धाकड़ ने संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर कैलारस, सबलगढ़, पहाड़गढ व जौरा क्षेत्र के करीब 110 बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है। आरक्षक सोनेराम ने किसी से तीन तो किसी से 16 लाख रुपए तक लेकर करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी की है और किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिली। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, रुपए लेने के बाद उसने फर्जी मैरिट सूची तक बताई, जिसके बाद और राशि ऐंठ ली, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसमें किसी का नाम नहीं था।
हटीपुरा के माेनू धाकड़ ने बताया कि उससे 14 लाख रुपए सोनेराम धाकड़ ने ठग लिए। ऐंचौली गांव के रिंकू धाकड़ ने 16 लाख रुपए देने का आरोप लगाया है। इसी तरह एसएएफ आरक्षक पर किसरौली की सुमन धाकड़ से 2.50 लाख, सिंगाचौली के राजेंद्र धाकड़ से 4.30 लाख, पासौन कलां के राजवीर धाकड़ से 5.50 लाख, सिंगाचौली गांव के सुमेर धाकड़ से 3.50 लाख, किसरौली के बृजेश धाकड़ से 4.50 लाख, ऐंचौली गांव के अशोक धाकड़ से तीन लाख, अनूप धाकड़ से 3.50 लाख, सतेंद धाकड़ से 2.35 लाख और मातादीन धाकड़ से 3.50 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। इन युवाओं की मानें तो ऐसे कई युवा हैं, जो बदनामी के डर से फिलहाल शिकायत करने नहीं आए हैं।
रिश्वतखोर अधिकारी पर शिकंजा: 20 हजार रिश्वत लेते APO रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
अपने ही समाज के युवाओं को ठगा
माेनू धाकड़ ने बताया कि शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर एसएएफ आरक्षक सोनेराम धाकड़ ने अपने ही समाज के युवाओं को ठगा है। उसका आलीशान घर है। इनाेवा, क्रेटा जैसी कई लग्जरी गाड़ियां है। मैंने इसकी शिकायत कैलारस थाने, एसडीओपी से भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
MP College Admission 2023: कॉलेजों में 25 मई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक