मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना पुलिस अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. जिले में फिर एक बार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाश दवाई दुकान से 3 लाख कैश लूटकर फरार हो गए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र का है. जहां थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित मेडिकल दुकान पर बाइक सवार बदमाश पहुंचे और दाे बदमाश दुकानदार को बातों पर उलझाए रखे, तभी एक बदमाश पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गया. जिसके बाद अन्य दो बदमाश उसके पीछे भाग निकले. मौके पर मौजूद लोगों ने उनका पीछ किया, लेकिन वे असफल रहे. फरियादी ने इस मामले की शिकायत थाने दर्ज कराई है.

कट्टे की नोंक पर लूट: ज्वेलरी शॉप से 6 लाख से अधिक कैश लेकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, वारदात CCTV कैमरे में कैद

पुलिस केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अतुल ज्वैलर्स में कट्टे की नोंक पर बदमाशाें ने 6 लाख से अधिक कैश लूटा था. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में फिर लूट की वारदात को अंजाम देना गया है. अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल उठे हो रहे हैं.

ट्रक बना आग का गोला: अनियंत्रित होकर हुआ हादसे का शिकार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H