मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश की मुरैना पुलिस के लिए सिरदर्द बना 60 हजार का इनामी कुख्यात डकैत गुड्‌डा गुर्जर की लगातार तलाश जारी है। इस बीच नूराबाद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैत गुड्डा के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

सेंसर बोर्ड की तर्ज पर धार्मिक समिति का होगा गठन: ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गगुरु शंकराचार्य स्वामी बोले- फिल्म में हिंदू विरोध तथ्य होने पर भेजा जाएगा नोटिस

दरअसल, इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के सहयोगी रामनिवास उर्फ खलीफा और हरिया गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। नूराबाद पुलिस ने लोहगढ़ के जंगल में स्थित माता मंदिर से दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों मंदिर में छिपे थे। पुलिस को मुखबिर से इनके बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

MP में चोरी का LIVE VIDEO: जबलपुर में घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी, ग्वालियर के मोबाइल शॉप में चोर ने लाखों का फोन किया पार

लंबे समय से चल रहे थे फरार

आरोपी रामनिवास उर्फ खलीफा और हरिया गुर्जर लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी, लेकिन ये चकमा देकर भाग जाते थे। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया है।

धर्म-कर्मः भगवान कार्तिकेय के 6 मुखी प्रतिमा वाले देश के इकलौते मंदिर के खुले पट, आखिर क्यों साल में एक बार ही कार्तिक पूर्णिमा पर होती है पूजा, आप भी जानिए

डकैत गुड्डा गुर्जर की तलाश जारी

चंबल की बीहड़ से डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का सफाया करने के लिए मुरैना पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस की टीम लगातार गुड्डा गुर्जर की तलाश कर रही है। पुलिस ने उस पर 60 हजार का इनामी घोषित किया हुआ है। डकैत गुड्डा गुर्जर को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की थी। सीएम ने कहा था कि दस्युमुक्त हो चुकी चंबल घाटी में डकैत गिरोह की गतिविधियों से पूरे प्रदेश की छवि बदनाम हो रही है। इसके बाद चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला सीधे पहाड़गढ़ थाने पहुंचे, जहां उन्होंने श्योपुर और मुरैना एसपी से डकैत गिरोह का खात्मा करने की बात कही थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें