मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों (IPS officers) की कमी है। ऐसा इसलिए कह रहे है क्यों कि प्रदेश के मुरैना जिले में दस दिन का समय बीत जाने के बाद भी एसपी की कुर्सी खाली पड़ी है। अब तक पुलिस अधीक्षक (Police Officer) तय नहीं कर पाए है। प्रदेश सरकार में 10 दिन से मंथन चल रहा है।
दरअसल, मुरैना दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से स्थानीय लोगों ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी (Ashutosh Bagri) की कार्यशैली को लेकर शिकायत की थी। कुछ मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज थे। शहर के हृदय स्थल बसारी बाजार में 4 दिन से लगातार चोरियां हो रही थी। जिसे लेकर व्यापारियों ने सीएम से शिकायत की थी।
जिस पर सीएम शिवराज सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसपी आशुतोष बागरी को हटा दिया था। इसी के बाद से जिले में एसपी की कुर्सी खाली पड़ी हुई है। शहर में कानून व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। अब देखना होगा कि कुर्सी कितने दिन और खाली होती है या फिर किसी पुलिस अधीक्षक को कुर्सी की कमान सौंपी जाएगी।
- CM की Security टाइट: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा, दौरे के दौरान थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी तैनात
- MP में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर DGP की सख्ती: निलंबित पुलिसकर्मियों को मौजूदा जिले से हटाकर 800 KM दूर भेजा, रिश्वत और थाने में शराब पीते मिले थे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक