मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में दुकान पर कब्जा को लेकर विवाद हो गया। एक युवक को गोली मार दी गई। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। घायल युवक नाम प्रदीप शर्मा है। 

जेपी नड्डा भोपाल पहुंचेः कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले- 200 पार की करें तैयारी, नाम लिए बिना राहुल पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों का अहंकार बड़ा है

मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीगनी गांव की है। जहां एक दुकान पर जबरन कब्जा को लेकर एक ही परिवार के लोगों में बीती रात विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने प्रदीप शर्मा को गोली मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।

सड़क हादसाः बस का स्टेयरिंग फेल होने से डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, 10 यात्री घायल, अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि बीती रात आधा दर्जन से अधिक लोगों ने प्रदीप शर्मा को उसके घर के पास पीछे से दो गोलियां मारी जो उसके दोनों पैरों में पार होकर निकल गई। प्रदीप के भाई आकाश शर्मा ने बताया कि विवाद की शुरुआत शनिवार की सुबह हुई, जब देवदत्त के स्वामित्व की दुकान में किराना का सामान रखने के लिए उसकी चाची के लड़के आ धमके। उन्हें सुबह दुकान में कब्जा करने से मना कर दिया। इसी को लेकर बीती रात विवाद के बाद गोली मार दी गई। इस मामले में माता बसैया थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus