मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले (Morena District) में ग्वालियर हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेले, (District General Secretary of Hindu Mahasabha Mohan Singh Baghel ) उनके बड़े भाई श्बाबूलाल सहित एक अन्य युवक नहर में बह गए। शादी कार्यक्रम के सिलसिले से उत्तमपुरा (Uttampura) जाने के दौरान बाइक अनियंत्रित (bike uncontrolled) होकर नहर में जा गिरी। गोताखोरों की मदद से 7 घंटे बाद मोहन सिंह बघेले औऱ उसके भाई का शव बरामद कर लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है। घटना देवगढ़ थाना क्षेत्र (Deogarh Police Station) क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक होली के दिन 8 मार्च के शाम करीब पांच बजे शादी कार्यक्रम के सिलसिले से उत्तमपुरा जा रहे थे। इस दौरान जौरा-उत्तमपुरा के पास नहर में बाइक अनियंत्रित को होकर नहर गिर गई। नहर में पानी का बहाव तेज होने से हिंदू महासभा के जिला महामंत्री, बड़े भाई सहित स्थानीय युवक पानी में बह गए। घटना की जानकारी होने पर आज सुबह सात बजे से गोताखोरों ने तलाश शुरू की।
देवगढ़ पुलिस और रेस्क्यू टीम ने करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर में डूबे दोनों भाइयों के शव निकाल लिए हैं। दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोरा पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More : MP: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में बरामद हुआ शव
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक