अमित शर्मा,श्योपुर। मध्य प्रदेश में बीते दिन श्योपुर (Sheopur ) सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश (rain with thunder) हुई। इस बीच आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक किसान की मौत (farmer’s death) हो गई। जिसका शव आज सुबह खेत से बरामद किया गया। पुलिस किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटना विजयपुर थाना (Vijaypur Police Station) के बेनीपुरा गांव का है।

Read More : बड़ी खबरः नकल मामले में 22 शिक्षकों पर गिरी गाज, केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित 17 शिक्षक निलंबित, 5 संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त

जानकारी के अनुसार बेनीपुरा गांव निवासी किसान विजय सिंह धाकड़ बुधवार को अपने खेतों की रखवाली और अन्य काम करने पहुंचा था। रात्रि के समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह घर नहीं आने पर परिजनों ने किसान को फोन किया। फोन रिसीव नहीं होने पर परिजन और ग्रामीण खेत पहुंचे। जब उसकी तलाश की गई तो किसान का शव खेतों पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची विजयपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया है।

Read More : MP में आग: बुरहानपुर टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक, दमकलकर्मियों की मदद से आग पर पाया काबू

विजयपुर थाना के एसआई केपीएस कुशवाह ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हुई है, वह चारा लेने के लिए खेत पर गया था। खेत की मेड पर उसका शव मिला है। मर्ग कायम कर के शव का पीएम कराया जा रहा है।

Read More : संजीव कुमार सिन्हा बनाए गए डिंडोरी के नए SP: बच्चियों से यौन शोषण मामले में होली के दिन संजय सिंह की हुई छुट्टी, CM ने लिया था एक्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus