मनोज उपाध्याय, मुरैना। आपने युवा अधिकारियों के काम के प्रति लगन और उनके अलग नजरिए के बहुत से किस्से सुने और देखे होंगे, लेकिन ये वाक्या कुछ अलग है। दरअसल, मुरैना के जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले (District Panchayat CEO Uthishta Garhpale) एक नए अवतार में दिखाई दिए। उन्होंने बच्चों को भूखा देख खुद अपने हाथों से भजिया तलकर खिलाया। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य बात ही है। बच्चे भूखे थे और उनसे मेरा लगाव भी है। बच्चों को हम अपने साथ में लेकर गए तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी थीं।
दरअसल, मुरैना (Morena) में पर्यटन (tourism) को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज वॉक (Heritage Walk) रखा गया था, जिसमें ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण जिले के समस्त अधिकारियों ने स्कूल (School) के बच्चों के साथ किया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले एक नए अवतार में दिखाई दिए।
हुआ कुछ ऐसा कि स्कूल के बच्चों को घूमाने के लिए लेकर गए थे, समय अधिक होने के कारण खाने पीने की व्यवस्था गढ़ी पड़ावली पर की गई, खाना लेट हो रहा था और बच्चों को भी देर हो रही थी। जिसके कारण जिला पंचायत सीईओ समय के सदुपयोग और बच्चों के प्रति स्नेह को देखते हुए उन्होंने अपने नए अवतार में रसोइयाओं के साथ में बैठकर भजिया तलने लग गए और सभी बच्चों को भजिया तलकर खिलाई।
रसोइया देखकर रह गए दंग
रसोइयों ने बताया कि इस प्रकार का अधिकारी हमने पहली बार देखा है, जो इतना सरल और सहज है। जिनके काम को देख कर दिल खुश हो गया और उन्होंने बताया कि शायद यह पल हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा।
बच्चों ने कही ये बात
घूमने गए सभी बच्चों ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ के हाथ की बनी भजिया आज जो हमने खाई है, शायद हम इसे कभी भूल नहीं पाएंगे। यह हमारी यादों में हमेशा शामिल और बना रहेगा।
भजिया तलना मेरे लिए सामान्य
इच्छित गढ़पाले ने बताया कि इसमें कोई विशेष बात नहीं है हम सबने कुछ न कुछ कार्य घर में अवश्य किया होगा, लेकिन यह भी एक सामान्य बात ही है। बच्चे भूखे थे और बच्चों से मेरा लगाव भी है और बच्चों को हम अपने साथ में लेकर गए तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी थीं कि व्यवस्था हम करे तो हमने उनकी व्यवस्था उचित रूप से करना समझा। उन्होंने बताया कि मैंने जब वहां जाकर काम करना चालू किया तो लोग खाना बनाने वाले थे उनमें एक उत्साह आ गया और काम भी जल्दी हो गया और बच्चों का नाश्ता जल्दी हो पाया।
फिटनेस के लिए भी जाने जाते है जिला पंचायत सीईओ
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले अपनी बॉडी फिटनेस के लिए हमेशा सजग रहते है और लोगों का भी ध्यान इस ओर आकर्षित कराते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक