मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जरा सी बारिश होते ही सड़कों पर पानी भर जाता है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों में गहरे गड्ढे होने के कारण कई हादसे से होते रहते हैं। आज बुधवार को जोरा रोड हाईव- 552 पर किसान की बाजरे से भरी गहरे गड्ढे में जाने से ट्राली पलट गई। जिससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
बताया जा रहा है कि केदार सिंह धाकड़ निवासी परसोटा अपने गांव से बाजरे की फसल को ट्राली भरकर मुरैना कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए आ रहा था। तभी जोरा रोड स्थित डंडोतिया मार्केट दुबे गार्डन के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढे में ट्रॉली चली गई। जिससे ट्रॉली में भरा बाजरा पूरा पानी में बह गया। ट्राली पलटने के बाद किसान सड़क से फसल को समेट रहा। जिसके कारण जोरा रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को व्यवस्थित करवा कर बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
लोगों का कहना है कि दिनभर में कई वाहन सवार लोग इन गहरे गड्ढों के कारण हादसे का शिकार होते हैं। हमें भी इस रोड से निकलने में परेशानी होती है। बच्चे 5 दिन से स्कूल नहीं गए क्योंकि बच्चों को ले जाने वाली गाड़ी घर तक नहीं पहुंच पाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत अधिकारियों ने की गई है, लेकिन आज तक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
फरियादी ने रचा फर्जी लूट का षडयंत्र, पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश, जानें पूरा मामला
लोगों की मानें तो यह परेशानी वह 10 सालों से भुगत रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई बार आंदोलन किया। लेकिन उन्हें आश्वासन ही दिया जाता है। कई सालों से इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिली। लोगों का कहना कि हमारी समस्या जस की तस बनी हुई है। पहले भी एक किसान का खाद से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलट गया था। लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक