मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक वनपाल के गुमशुदा होने का मामला सामने आया है। सलीमुद्दीन खान 17 फरवरी से ड्यूटी के दौरान गायब हुए थे लेकिन अब तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चंबल नदी में उनकी तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि वह शौच के लिए जा रहे थे, इसी दौरान मगरमच्छ उन्हें खींच कर पानी में ले गया हो।

MP में “कांतारा” फिल्म जैसा मामला: देवस्थान को पुलिस आवास के लिए किया आवंटित, ग्रामीण बोले- भूमि निरस्त न करने पर होगा बड़ा आंदोलन

 दरअसल 60 वर्षीय वनपाल सलीमुद्दीन खान चंबल नदी के नगरा घाट में  ड्यूटी कर रहे थे। 17 फरवरी से वह अचानक गायब हो गए। काफी समय तक उन्हें तलाश किया गया लेकिन वह कहीं नहीं मिले। इसके बाद परिजनों ने नगरा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद नगर थाना प्रभारी गौतम चंबल नदी में उनकी तलाश कर रहे हैं। 2 दिनों के रेस्क्यू के बाद भी उनका शव बरामद नहीं हुआ है। 

MP में GST टीम की कार्रवाई: इस कंपनी में अफसरों ने दी दबिश, बंद दरवाजे के अंदर जांच जारी

बता दें कि चंबल नदी में भारी संख्या में मगरमच्छ हैं। आए दिन यहां हादसों की ख़बरें भी सामने आते रहती हैं। इसी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि शायद कोई मगरमच्छ उन्हें खींचकर पानी में ले गया और उन्हें मार दिया होगा। हालांकि इसकी अब तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H