मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Morena District) में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार युवकों के साथ धोखाधड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठग लगातार बेरोजगारों को अपना शिकार बना रहे हैं। सरकारी नौकरी का लालच देकर उनसे लाखों रुपए ठग रहे हैं।

VIDEO: यहां माता की प्रतिमा से बह रहे आंसू, मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, वीडियो वायरल

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर ठगी

दरअसल, पोरसा शहर के 4 युवकों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने असम राइफल की फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर पुरानी बस्ती निवासी सोनू खान पुत्र मुन्ना खान से 4 लाख रुपए, श्याम सुंदर पुत्र श्री राम भरोसे सिंह तोमर दुर्ग का पुरा गांव निवासी से 15,0000 रुपए, आदेश पुत्र आनंद सिंह तोमर किर्राच निवासी से साढ़े चार लाख रुपए और शैलेंद्र सिंह पुत्र कल्लू सिंह तोमर सोनिया निवासी से 3 लाख 75 हजार रुपए ठग लिए।

MP में रिश्ते तार-तार: मामा ने मानसिक रूप से कमजोर भांजी को पिलाई शराब, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया गैंगरेप

इसी तरीके से सुकांड गांव के 25 युवकों से भी करोड़ों रुपए वसूली की गई है। युवकों ने जब जॉइनिंग लेटर लेकर कैंप पहुंचे तो पता चला कि यह फर्जी जॉइनिंग लेटर है। इसके बाद युवकों ने एक युवक को फूफ से पकड़कर पोरसा थाने लाया और पुलिस को सुपुर्द कर कार्रवाई की मांग की। वहीं पोरसा थाना पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।

बहुचर्चित लीना शर्मा हत्याकांड में फैसला: 3 आरोपियों को उम्रकैद, मामा ने नौकरों के साथ मिलकर की थी हत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus