मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार नए-नए प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में आज रविवार को कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शहर के रिक्शा यूनियन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक ली। जिसमें सभी ने मतदान को सफल बनाने के लिए अपने सहयोग देने की बात कही।

रिक्शा यूनियन ने पूरे जिले में बुजुर्ग, दिव्यांगजन और गर्भवती महिलाओं के लिए मतदान के दिन फ्री सेवा देने की बात कही है।मतदान के दिन सभी रिक्शा चालक ऐसे मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लेकर आएंगे और ऊंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर उनको वापस घर तक भी छोड़ेंगे। यह एक नई पहल प्रशासन के सहयोग से मुरैना जिले में की जा रही है।

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण का थम गया शोर, MP की इन 9 सीटों पर 127 उम्मीदवार, 7 मई को मतदान, ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

रिक्शा यूनियन के साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आश्वासन दिया गया है कि मतदान के दिन जो भी मरीज अपने ऊंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाएगा, उससे बिना कोई शुल्क लिए उसका उपचार किया जाएगा।

Loksabha Election 2024: तपती धूप में महिलाओं को देख बोले शिवराज- इतनी गर्मी में कोई अपने नेता को सुनने आता है क्या?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H