शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण को लेकर चुनावी प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के बिल्किसगंज पहुंचे जहां उन्होंने किसानों के मुद्दे पर बात की। साथ ही तपती धूप में भी जनसभा में आने पर लाड़ली बहनों को धन्यवाद किया। इस दौरान गर्मी में महिलाओं को बैठा देख शिवराज सिंह ने कहा कि इस गर्मी में कोई अपने नेता को सुनने आता है क्या ? लेकिन आप लोग आए हो, भयानक गर्मी में भी बहनें आशीर्वाद देने आईं हैं। मैं बहनों के इस प्रेम को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं।

शिवराज सिंह ने कहा, मेरे किसान भाइयों। याद कर लो कांग्रेस का राज जब 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था करण सिंह यहां खड़े हुए हैं। पैसे न भरने पर बैंक वाले कई लोगों के मोटर, ट्रैक्टर खींच ले जाते थे। तब मैं मन में बड़ा दुखी होता था। आप आशीर्वाद देकर सरकार में लाए। मुख्यमंत्री बना तो तय कर लिया 18% ब्याज नहीं 0% ब्याज पर कर्ज देंगे।

अब किसान भाइयों करण सिंह का संकल्प है। उन्होंने मुझे कहा कि नर्मदा का पानी चाहिए। कई गांव में पाइप लाइन बिछा कर पानी आ रहा है और अब 122 गांव में भी कुछ न कुछ जुगाड़ करेंगे। भगवान कोई रास्ता निकालेगा।उसने चाहा तो यहां भी पानी आएगा। बड़े बांध भले ही न बने छोटे-छोटे बना देंगे।

जब तक ये भैया जिएगा, बहनों के लिए काम करेगा 

तपती धूप और गर्मी में महिलाओं को देखकर शिवराज सिंह ने कहा, ये दुनिया में अद्भुत दृश्य है। गर्मी भयानक है, बहने पंखा झर रहीं हैं। लेकिन मेरे फोटो से ही पंखा झर रही है। पंखा झरने में भैया ही काम आ रहा है। जब तक ये भाई जियेगा मेरी बहना तुम्हारे ही काम आएगा। ये चुनाव नहीं ये तो प्यार का सागर हो गया है। भांजे-भांजी मामा-मामा कहकर दोड़ते हैं और मामा को गुल्लक भेंट करते हैं। मामा ये गुल्लक के पैसे ले जाना चुनाव लड़ने के लिए। मैं धन्य हो गया मेरे बहनों और भाइयों जिसकी ऐसी बहनें, ऐसे भाई और ऐसे भांजे-भांजी हैं। मैं बारम्बार तुम्हें प्रणाम करता हूं। मैं नेता नहीं हूं। मैं तो आपका परिवार हूं। आप और शिवराज एक हैं और आपकी सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H