Rajasthan News: कोटा. चलती ट्रेन से गिरने पर युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक अपने चचेरे भाई के साथ कानपुर से सूरत जा रहा था. कोटा स्टेशन पर पानी भरने उतरा था. वापस चढ़ते समय उसका बैलेंस बिगड़ा गया और वो नीचे गिर गया था. इसके बाद उसे जीआरपी ने एमबीएस अस्पताल में लेकर गए. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. परिजनों के आने पर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया गया और शव उन्हें सौंप दिया.

पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान कन्हैया उर्फ अभिषेक (21) निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है. वो गुजरात में काम करता था और डायमंड कटिंग का कार्य करता था. अपने भाई के साथ ट्रेन से जा रहा था. चचेरे भाई आशीष पटेल ने बताया कि कन्हैया के साथ गुजरात में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही गांव आए थे. दोनों छुट्टियों के बाद अवध एक्सप्रेस से कानपुर से सूरत जा रहे थे. कोटा स्टेशन पर कन्हैया पानी भरने उतरा था.

थोड़ी देर बाद ट्रेन चल दी तो कन्हैया ने चलती ट्रेन में पानी की बोतल दे दी और खुद दौड़ता हुआ डिब्बे में चढ़ गया. जनरल डिब्बे में भीड़ ज्यादा थी. धक्का लगने से ट्रेन से नीचे गिर गया. इसके बाद तुरंत चैन खींच कर ट्रेन को रुकवाया और जीआरपी को बुलवाया गया. कन्हैया को घायल हालात में इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवाया परिजनों को सौंप दिया गया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें