मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के बिहार पुरा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क बनवाने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। वहीं ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए तहसीलदार से कहा कि अगर सड़क नहीं बनी तो पूरा गांव आत्मदाह करेगा। इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।

MP में रोजगार सहायकों की चांदी: मानदेय दोगुना, सेवा नहीं होगी समाप्त और सचिवों की भर्ती पर 50% आरक्षण, CM शिवराज ने किया ऐलान

दरअसल, पूरा मामला जिले के पोरसा जनपद पंचायत अतंर्गत बिहार पुरा गांव का है, जहां कई सालों से सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना है। वहीं प्रदेश में बारिश को दौर जारी है। ऐसे में ग्रामीणों की समस्या और भी बढ़ती जा रही है। इसी परेशानी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित सभी जनप्रतिनिधियों से सड़क की मांग कर चुकें है।

बारिश आई मुसीबत साथ लाई: सिवनी के वैनगंगा नदी के टापू में फंसे पांच चरवाहे, सेना ने हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू, देखें VIDEO 

इसके बाद भी इस पर अब तक गांव में सड़क निर्माण कार्य को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे परेशान ग्रामीण आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माक की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर ग्रामीण कोई भी कदम उठाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।

MP में दबंगों की दबंगई VIDEO: खेत जोतने गए दलितों पर दिनदहाड़े फायरिंग, पीड़ितों ने SP ऑफिस पहुंचकर लगाई मदद की गुहार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus