मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले के पोरसा थाना के पचोरीपुरा में दो दिन पहले दो परिवारों में खूनी संघर्ष में घायल एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम कर शव लेने से इंकार कर दिया है। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और एएसआई को हटाने की मांग कर रहे हैं। समाचार के लिखे जाने तक लोग सड़क पर जमे हुए थे।

मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोरसा में चक्का जाम कर दिया है। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल अभी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। परिजनों की मांग है कि पोरसा थाने में पदस्थ एसआई को हटाया जाए।

कॉलेज में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़: विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, मनचला मौके से फरार, मामला दर्ज

यह है पूरा मामला

पोरसा के पचौरीपुरा में 17 मई को दो परिवारों के बीच छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्ष एक दूसरे पर डंडों और फरसा से हमला कर दिया था, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे। हमले में दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया था। आज एक घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्यार में धोखा, इसलिए ठोकाः पुलिस जवान ने पिता-पुत्री और बेटे को मारी गोली, पिता की मौत, बेटी गंभीर, आरोपी ने भी ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus