मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेमी-प्रेमिका के घर से भाग जाने से गुस्साए लड़की के पिता ने बेटी और उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर शव को चंबल नदी में बहा दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने चंबल नदी में शवों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

आदिपुरुष के डायलॉग होंगे चेंजः विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म मेकर्स ने लिया फैसला, मनोज मुंतशिर का छलका दर्द, ट्विटर पर लिखा- एक गलती के कारण सनातन विरोधी बता दिया

मामला अंबाह थाना क्षेत्र के रतनबसई गांव का है। बताया जा रहा है कि इस गांव की शिवानी पुत्री राजपाल सिंह तोमर और पड़ोसी गांव बालूपुरा के 21 साल के राधेश्याम उर्फ छोटू पुत्र लाखन सिंह तोमर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों के परिवार वाले इसके विरोध में थे। इस बीच तीन जून से लड़का और लड़की दोनों गायब थे। इसके बाद छोटू तोमर का परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की के परिवार वालों ने दोनों को मार दिया है। इसके बाद पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो लड़की के पिता राजपाल सिंह तोमर ने पूरा राज खोल दिया। उसने बताया कि परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर शिवानी और छोटू तोमर की तीन जून को हत्या कर रात के समय दोनों के शव चंबल नदी में बहा दिए। आरोपी ने बताया कि दोनों की हत्या गोली मारकर की थी।

Read More: हनुमान जी उठायेंगे आदिपुरुष के खिलाफ आवाजः TV में रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम शर्मा करेंगे कानून कार्रवाई

10 दिन से लगा रहे थे गुहार, पुलिस करती रही अनसुनी

मृतक छोटू तोमर का परिवार बीते 10 दिन से अंबाह थाने से लेकर एसपी ऑफिस में गुहार लगा रहा था कि दोनों को लड़की पक्ष के लोगों ने मारकर उनके शवों को नष्ट कर दिया है। लेकिन अंबाह पुलिस दोनों के घर से भाग जाने की बात कहकर हत्या की बात को सिरे से खारिज करती आ रही। छाेटू व शिवानी करीब 20 दिन पहले भी घर से भाग गए थे, इसलिए अंबाह थाना प्रभारी ने एसपी और अन्य अफसरों को भी यही रिपोर्ट दी कि लड़की व लड़का फिर घर से भागे हैं।पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी का केस दर्ज किया था, लेकिन दोनाें को गांव से बाहर जाते किसी ने नहीं देखा। पुलिस के साइबर टीम की जांच भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रही थी। हालांकि बाद में शक होने पर पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगाें से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा खुलासा हो गया।

Read More: MP में फिल्म आदिपुरुष पर सियासतः दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा-राजीव जी की “रामायण” सीरियल देखिए और अब मोदी काल की “आदिपुरुष”, RSS पर भी कसा तंज

इस मामले में एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा का कहना है कि लड़की के पिता ने पूछताछ में बताया है कि तीन जून को ही छाेटू व शिवानी को गोली मारी फिर उनकी लाशें नदी में फेंकी है। एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर चंबल नदी में शव तलाश रहे हैं। जब तक शव नहीं मिल जाते तब तक हत्या की बात को पूरी तरह पुष्टी कर नहीं सकते।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus