मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बिजली कंपनी में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर की मनमानी सामने आई है। जहां असिस्टेंट इंजीनियर ने बिना सूचना दिए उपभोक्ता के घर का मीटर बदलवा दिया। जब उपभोक्ता ने इस विषय में बात करने चाही तो उसने बिजली चोरी की धमकी दी।

दरसअल, यह मामला जौरा के इस्लामपुरा वार्ड का है। जहां असिस्टेंट इंजीनियर पुष्पेंद्र यादव ने बिना किसी आवेदन और न किसी सूचना के एक उपभोक्ता के घर का मीटर ही बदलवा दिया। जब उपभोक्ता ने इस विषय में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि आरटीआई (Right To Information) वापस ले लो, हम तुम्हारा वही मीटर लगा देंगे। वरना तुम्हारे ऊपर बिजली चोरी का केस बनाएंगे। इसी संबंध में जब बिजली कंपनी के डीई का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।

पन्ना टाइगर रिजर्व में चीतल का शिकार: छापेमारी में खाल और सींग बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार

बताया जाता है कि वार्ड में ऐसे कई मीटर है जिनमें न तो लाइट दिखती है, न ही उन मीटरों का कोई उपयोग है। लोगों के एवरेज बिल आते हैं। वहीं इसी वॉर्ड में बिजली कंपनी के कर्मचारियों के भी मकान हैं। उनके घर एसी लगे होने के बावजूद उनके घर पर मीटर नहीं दिखता। अब सवाल यह खड़ा होता है कि उनके घर पर मीटर क्यों नहीं लगाए जाते ? मीटर रीडरों द्वारा जिनके मीटर बंद है या जिनके यहां मीटर लगे ही नहीं ? उन लोगों से पैसा लिया जाता है और एवरेज बिल उनको दिया जाता है। इसी वजह से इन लोगों के यहां कभी कोई चेकिंग नहीं होती है और न ही कभी उनके मीटर लगाने की कोशिश की जाती है।

सेल्फी लेने और रील बनाने वाले सावधान: रेलवे ट्रैक और ट्रेन के सामने ली Selfie तो देना होगा जुर्माना, सजा का भी प्रावधान

पुष्पेंद्र यादव के द्वारा जौरा में बिजली की चोरी और रिश्वतखोरी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुष्पेंद्र यादव कि यह तानाशाही कब तक चलेगी, कब तक जनता परेशान होती रहेगी। वहीं पुष्पेंद्र यादव का कहना था कि अगर ऐसा कोई मामला है तो हम जांच करवा लेंगे। सोचने की बात तो यह है कि पुष्पेंद्र मनमानी करते हुए से पहले तो दबाव बनाने के लिए मीटर बदलवाते हैं और जब पूछा जाता है, तब जांच कराने को कहते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H