मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जोटई उप स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ महिला कर्मचारी के साथ पुरुष कर्मचारी ने शराब पीकर बदतमीजी करते हुए गाली-गलौज की। यही नहीं बल्कि उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित कर्मचारी ने भयभीत होकर सीएमएचओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। 

धोखाधड़ी के अजीब तरीकेः प्रधानमंत्री को सदस्य और कलेक्टर को दोस्त बताकर लगाया लाखों को चूना

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला निक्की कौरव उप स्वा.केन्द्र जोटई पर सीएचओ के पद पर कार्यरत है। जिसके साथ एमपीडब्ल्यू कर्मचारी शिवराज नरवरिया द्वारा सोमवार को शराब के नशे में ड्यूटी पर आकर बदतमीजी करते हुए गाली गलौज की एवं जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक इसके अलावा उसके मां-बाप को भी बुरा भला कहा। धमकी देते हुए शिवराज नरवरिया ने कहा कि देखता हूं तुम यहां  कैसे काम करती हो। पीड़ित महिला कर्मचारी ने आज सीएमएचओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus