मनोज उपाध्याय, मुरैना। बदमाशों ने देर रात को धौलपुर से एक एएसआई का अपहरण कर लिया। धौलपुर पुलिस ने पीछा किया तो एएसआई को बाबा देवपुरी पर छोड़ दिया और मुरैना की तरफ भाग खड़े हुए। धौलपुर पुलिस ने रात को ही उस स्कार्पियो वाहन को जब्त कर लिया है जिससे अपहरण किया था। आरोपियों में दो मुरैना के है।

घटनाक्रम के अनुसार देर रात को महाराज पुर चौराहे के पास धौलपुर में कुछ लोगों में झगड़ा हुआ था इस दौरान स्कॉर्पियो से कुछ बदमाश एक व्यक्ति को गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। इसी दौरान सदर थाना धौलपुर के एएसआई रविंद्र सिंह अपनी निजी गाड़ी से अपने एक साथी के साथ घर जा रहे थे। जैसे ही उन्हें अपहरण की सूचना मिली तो उन्होंने स्कार्पियो सवार बदमाशों का पीछा किया। जिस पर वाटर वर्क्स चौराहा हाईवे धौलपुर के पास से बदमाश एएसआई रविंद्र सिंह से मारपीट की, उसकी निजी कार में तोड़फोड़ कर उनका अपहरण कर गाड़ी में डालकर मुरैना की तरफ भागे। सूचना मिलने पर सीओ सिटी सुरेश सांखला ने टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया।

Read more- छेड़खानी मामले में युवती के भाई की हत्याः बचाने आई मां को निर्वस्त्र कर पीटा, घर में की तोड़फोड़, आरोपियों के घर तोड़ने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पर अड़े परिजन

जिस पर दबाव में आकर बदमाश मुरैना जिले के बाबा देवपुरी मंदिर के पास बदमाश एएसआई को छोड़कर भाग गए। वहीं पीछा करके पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को मुरैना से जब्त कर लिया है। एएसआई की रिपोर्ट पर निहालगंज थाना धौलपुर में मुकदमा दर्ज किया है। थाने के प्रधान आरक्षक जीतू मीणा ने बताया कि इस मामले में नीरज मावई निवासी मुरैना, छोटू मावई निवासी मुरैना एवं जयकेश कंषाना, भूरी कंषाना निवासी अशोक बिहार कॉलोनी वाटर बॉक्स धौलपुर सहित 6-7 अन्य के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Read more- MP में मंत्रिमंडल का विस्तार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा बोले- अनुभवी-युवा चेहरों को दिया मौका, शपथ लेने के बाद मंत्रियों ने कहा- महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य को मिलेगा फायदा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus