मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाश बेखौफ होकर वारदात का अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई। इस फायरिंग में पीड़ित बाल-बाल बच गया। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना सबलगढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी कलारी के पास की है। जहां कुछ युवक आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान निहाल वाल्मीक उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने जातीय अपमान करते हुए उसे लात-घूंसों से पीटने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव किया। तभी बदमाशों ने गोली चला दी, जिसमें पीड़ित बाल-बाल बच गया।

एक्शन में प्रशासन: होटल के ऊपरी मंजिल के अवैध हिस्से को तोड़ा, मौके पर निगम, राजस्व और पुलिस की टीम रही मौजूद

इसके बाद बदमाश युवक को धमकी देकर बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे और दो बाइक जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

चोर ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर बोला धावा: ताला तोड़कर चुरा ले गया टीवी, CCTV में कैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H