मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के अंबाह में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर दी जिसमें एक दुधमुंही बच्ची व उसका चाचा घायल हो गए है। गोली सीधे व्यक्ति के पेट में जा घुसी। दूसरी गोली फरियादी की 2 साल की भतीजी के दाहिने हाथ को छूती हुई निकल गई। घटना के बाद दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। 

लाइक्स के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचा युवक: अवैध पिस्टल के साथ बनाई थी रील, जिंदा कारतूस भी बरामद

अंबाह पुलिस ने फरियादी अभिषेक (21) पुत्र कमलेश श्रीवास निवासी गंगा कालोनी पूठा रोड अम्बाह की रिपोर्ट पर आरोपी गोविंदा श्रीवास निवासी चांद का पुरा, जतिन पुत्र शिशुपाल तोमर निवासी जल का नगरा, ऋषभ तोमर निवासी परिक्षत का पुरा हाल पूठ रोड, भोलू तोमर निवासी एमएलडी कालोनी, सूरज कुशवाह निवासी किला मोहल्ला अंबाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जेवर चमकाने के नाम पर ठगी: महिला से सोने के कंगन और चेन ले उड़े शातिर चोर, शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता  

पुलिस के अनुसार आरोपी गोविन्द श्रीवास निवासी चांद का पुरा जो कि फरियादी का रिश्ते में मामा का लड़का है। वह फरियादी के घर के पास खड़ा था तभी आरोपी से कहा कि तुमको मां बुला रही है तो आरोपी गोविंद श्रीवास ने फरियादी से गालियां देने लगा। जब गालियां देने से मना किया तो आरोपी ने फोन करके जतिन तोमर, ऋषभ तोमर, भोलू तोमर, सूरज कुशवाह को मौके पर बुला लिया और वह आते ही उन्होंने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। 

देह व्यापार से जुड़ी दो महिलाएं आपस में भिड़ी, Video वायरल, पुलिस ने दिए जांच के निर्देश

इस दौरान गोली फरियादी के पेट में लगी और फरियादी की भतीजी बाबू (02) खड़ी थी गोली उसके सीधे हाथ से टच होती हुई निकल गयी। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से भाग रहे थे, तभी एक आरोपी को जनता ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Goli 23

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H