हेमंत शर्मा, इंदौर: रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करना भारी पड़ गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही इंदौर पुलिस एक्शन में आई और भौकाल बना रहे युवक को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। युवक के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और कार भी बरामद किए हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों रील्स बनाने का चलन जोरों पर है। लोग लाइक्स पाने के लिए रील्स बनाकर वायरल करते हैं। हालांकि अब इसका इस्तेमाल बदमाश नेम, फेम और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए भी करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में सामने आया। जहां एक बदमाश ने एक अश्लील गाने पर अवैध पिस्टल के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।

जेवर चमकाने के नाम पर ठगी: महिला से सोने के कंगन और चेन ले उड़े शातिर चोर, शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता  

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान

मामले की जानकारी संज्ञान में आते ही इंदौर पुलिस एक्शन में आई और भौकाल बना युवक को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। युवक के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और कार भी बरामद किए हैं। एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के मुताबिक आरोपी ने कुछ दिन पहले पार्टी के दौरान हाथ में लोडेड देसी पिस्टल लेकर रिल बनाया था। हथियार कहा से आया इसके संबंध में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी युवक के खिलाफ इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों अपराध दर्ज है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H