शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की है, लेकिन छिंदवाड़ा की जनता इनके वादों की असलियत जानती है। कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने एमपी को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है। भाजपा की जन दर्शन यात्रा नहीं “जन– सौदा” यात्रा है, जो सरकार सौदे की राजनीति से बनी है। प्रदेश में “पैसा दो और भर्ती लो” की नीति चल रही है।
दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुरैना (Morena) जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां अंबाह में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कमलनाथ हेलीपैड से निकलकर सबसे पहले मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।
सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा को दी करोड़ों की सौगात: कहा- जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
उन्होंने कहा कि पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री जी 10 साल से कर रहे हैं, लेकिन जब-जब चुनाव आते हैं पांढुर्णा और छिंदवाड़ा की जनता इनको नकारती है। प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता इनकी बातों और वादों की असलियत भली भांति पहचानती है।
एमपी की पहचान घोटाला और भ्रष्टाचार बन गई- PCC चीफ
कमलनाथ ने कहा कि मुझे आज घोटाले की लिस्ट नहीं पढ़नी है, क्योंकि घोटाले की लिस्ट अब बहुत लंबी हो चुकी है। परंतु दुख की बात है कि आज मध्य प्रदेश की पहचान देश भर में घोटाला और भ्रष्टाचार से बन गई है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर आज हम सबके सामने हैं। इनके साढ़े 18 वर्षों के कार्यकाल में किसान, छोटा व्यापारी, बेरोजगार, नौजवान हर वर्ग परेशान है। चौपट सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना कर रख दिया है, जहां कृषि व्यवस्था, कानून और शिक्षा व्यवस्था चौपट है।
बीजेपी की जनदर्शन यात्रा नहीं बल्कि जन सौदा यात्रा- कमलनाथ
पीसीसी चीफ ने कहा कि मुरैना आकर मुझे दुख होता है, यहां से बड़े-बड़े नेता हुए, लेकिन मुरैना की काफी उपेक्षा की गई है। यहां जनता के पास केवल खेती, फौज और मजदूरी ही विकल्प बचे हैं। आज भाजपा जन दर्शन यात्रा निकाल रही है, यह जन दर्शन यात्रा नहीं “जन– सौदा” यात्रा है, जो सरकार सौदे की राजनीति से बनी है, उनके दिल में उनके नजरिए में उनकी कार्यशैली में सिर्फ सौदा ही है।
प्रदेश में पैसा दो और भर्ती लो की नीति चल रही
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिकाऊ लोगों ने सरकार बनाने के लिए स्वयं का सौदा किया। जनमत का अपमान करके जनता के साथ कुठाराघात किया है। शिवराज जी झूठी घोषणाएं करते हैं कि 1 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे, मैं तो कहता हूं पहले शासन में रिक्त पड़े हुए पदों पर भर्ती तो कर लीजिए। आए दिन भर्ती घोटाले सामने आते हैं प्रदेश में “पैसा दो और भर्ती लो” की नीति चल रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक