मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय महाविद्यालय बगडोना का नाम शहीद सरदार विष्णु सिंह गोंड के नाम पर किया जाएगा। पर्यटन नगरी मठारदेव में रोपवे के लिए सर्वे कराएंगे। शासकीय महाविद्यालय बगडोना में वाणिज्य और विज्ञान के संकाय प्रारंभ होंगे। सारणी में आईटीआई खोली जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान आज बैतूल जिले के सारणी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ वितरण एवं चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री वितरण और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

बैतूल जिले के सारणी में 4 हजार 563 करोड़ रुपए के पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा। सारणी में विकास के कई काम होंगे। प्रदेश में ऊर्जा की कोई कमी नहीं रहेगी। हर-घर में नलों मे माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

MP के 24 विधायकों ने सीएम शिवराज काे लिखा पत्रः एसएएफ को जिला बल में शामिल करने की मांग

इस अवसर पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद दुर्गादास उईके, क्षेत्रीय विधायक तथा जन प्रतिनिधि, जनजातीय भाई-बहन, लाड़ली बहना तथा अन्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्याओं का पूजन किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत सभी पात्र भाई बहनों को रहने के लिए घर और पट्टा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को हल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसरो की टीम को चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता पर पूरे देश को गर्व है। कहा कि नौकरी और स्वरोजगार के लिए सीखो और कमाओ योजना शुरु की गई है। अभी एक लाख पदों पर भर्ती चल रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी पर बोला हमला: कहा- मोदी अमेरिका से भी नेता ले आए, लेकिन एमपी में कांग्रेस जीत रही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों की मेडीकल, इंजीनियरिंग एवं उच्च शिक्षा की फीस राज्य सरकार भरवाएगी। राज्य सरकार की ओर से अपने स्कूल में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जा रही है। बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलने से ही मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक होगा। दुराचारियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों को 6 हजार रुपए सम्मान निधि दे रहे हैं। हमने भी किसानों को 6 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है। इस प्रकार किसानों को साल में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।

सीएम शिवराज कल जाएंगे जबलपुर: हजारों बहनों को करेंगे संबोधित, कमलनाथ भी शुरू करेंगे चुनावी दौरा

बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा संकल्प है कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा। उनका मान- सम्मान और आत्मविश्वास बढे़, इस उद्देश्य से ही लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपए उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसे क्रमबद्ध बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक किया जायेगा। इस माह की 27 तारीख को दोपहर एक बजे बहनों के साथ राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। बहनों की जिंदगी में हम कभी अंधेरा नहीं रहने देंगे।

सियासी गुणा-भागः इंदौर बीजेपी MLA का रिपोर्ट कार्ड महाराष्ट्र और गुजरात के विधायक कर रहे तैयार

सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। परिवार के हर सदस्य की चिंता करना मेरा कर्तव्य है। किसान को फसल के लिए भरपूर पानी, विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए पुस्तकें, साइकिल, मध्यान्ह भोजन, लैपटाप, स्कूटी, महिलाओं को सुरक्षित वातावरण, युवाओं को कौशल उन्नयन और स्वरोजगार के अवसर, वरिष्ठ जन को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कराकर हमारी सरकार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, जनता भगवान है और मैं जनता का पुजारी हूं।

छिंदवाड़ा में 314 करोड़ में बनेगा ‘हनुमान लोक’: दो चरणों में होगा तैयार, 3D इमेज से समझिए क्या-क्या होगी खासियत ?

छतों और मुंडेरों से बरसे पुष्प

मुख्यमंत्री का सारनी आगमन पर नागरिकों ने अपने शहर को भव्यता से सजाया। नगर में प्रवेश करते हुए जनदर्शन को निकले मुख्यमंत्री का जगह-जगह पलक पांवड़े बिछाए नागरिकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कहीं घरों की छतों से, कहीं मुंडेरो से तो कहीं मंचों से पुष्प मालाओं से पुष्प वर्षा की।

कमलनाथ के गढ़ में CM शिवराज का ‘मास्टर स्ट्रोक’: पांढुर्णा को जिला बनाने का ऐलान, श्री जामसावली मंदिर में ‘हनुमान लोक’ का किया भूमिपूजन

शाल श्रीफल से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत करने को नागरिकों के समूह आतुर थे। मुख्यमंत्री गुरूवार को सारनी में तेंदुपत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत सामग्री व हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम से पूर्व जन दर्शन कर रहे थे। बड़ी संख्या में आई लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहनाओं ने मुख्यमंत्री की आरती उतारकर, अपने भैया को राखी भेंट कर फूल माला पहनाकर आत्मीयता से स्वागत-सत्कार किया। मुख्यमंत्री कालीमाई तिराहे से जनदर्शन करते हुए शोभापुर बस स्टेंड होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मार्ग पर स्वागत द्वारों और रंगबिरंगे गुब्बारों से पूरा शहर सजा हुआ था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus