शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है। चुनावी माहौल में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा नरेद्र मोदी अमेरिका से भी नेता ले आए, तब भी छिंदवाड़ा और एमपी में कांग्रेस जीत रही है। एमपी में कांग्रेस का मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ होंगे। कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस एमपी में चुनाव लड़ेगी।

MP Crime News: कार के सामने नोट गिराकर 5 लाख की उठाईगिरी, मैरिज गार्डन से रुपयों से भरा बैग चोरी, दोनों वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बीजेपी पर हमला बोला हैं। निवाड़ी, सागर और दतिया जिले से बीजेपी के प्रभावशाली नेता कांग्रेस में शामिल हुए है। जिसे लेकर बीजेपी में भगदड़ मची हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में भगदड़ रोकने के लिए मंत्री मंडल विस्तार की खबरें चल रही है। किसानों के मुद्दों को लेकर अरुण यादव ने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा प्याज का है। प्याज पर शुल्क लगाने का काम सरकार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के बारे में नहीं सोच रही है।

कलेक्टर ने नहीं लिया आवेदन, तो नंदी महाराज को सौंप आए किसान: केले की फसल का बीमा नहीं मिलने से हैं नाराज

अरुण यादव ने कहा कि प्रदेश में पुलिस कॉस्टेबल भर्ती घोटाले हुआ है। बालाघाट में पुलिस आरक्षक घोटाले को लेकर FIR हई है। पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा पर अरुण यादव ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है इसलिए उनको सब याद आ रही है। सीएम शिवराज केंद्रीय गृहमंत्री सहित सभी नेता छिंदवाड़ा आ रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus