मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों में पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मुरैना जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने मौके से हथियार और अन्य सामग्री बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, शहर के चिन्नौनी चंबल थाना पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 10 देशी कट्टे, एक अधिया बंदूक और भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री बरामद की है।

आफत का पुल: जान जोखिम में डालकर पार करने को मजबूर ग्रामीण, विधायक से लेकर मंत्री तक बनाने की लगा चुके गुहार, हालात जस के तस   

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हिंसा फैलाने के उद्देश्य से अवैध हथियार बनाए जा रहे थे। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि वह अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित मध्यप्रदेश में हथियारों की तस्करी करते थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

Harda Bus Accident: यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 5 घायल, अस्पताल में इलाज जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H