मनोज उपाध्याय, मुरैना। किन्नरों को आपने अभी तक खुशियों के मौके पर नाचते-गाते और बधाई लेते हुए देखा होगा, लेकिन मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक किन्नर ने अनूठी मिसाल पेश की है. राबिया नाम के किन्नर ने धर्म की बहन को बेटा होने पर हजारों रुपए की ‘पछ’ रस्म का सामान दिया है. 1 साल पहले राबिया ने उसकी शादी कराई थी. पढ़िए पूरी खबर.. 

कांग्रेसियों ने किया एमपीईबी का घेरावः MLA लखन घनघोरिया ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- जानबूझकर उनके क्षेत्र में की जाती है बिजली कटौती

दरअसल, अम्बाह कस्बे की प्रताप कॉलोनी में रहने वाले डोगर सिंह जाटव का 2 साल पहले निधन हो गया था. डोगर सिंह पीछे घर में वृद्ध पत्नी चरण देवी, बेटी पूनम और दिव्यांग बेटे को छोड़कर दूनिया से चले गए. गरीब बूढ़ी मां ने अपनी बेटी की शादी नात-रिश्तेदारों की मदद से समाज के ही एक युवक से तय की. 14 मार्च 2021 को शादी तय हुई. लेकिन समस्या तब खड़ी हो गई कि भात की रस्म अदायगी कौन करेगा. इसी दौरान मोहल्ले में बधाई मांगने के लिए अपनी टीम के साथ राबिया किन्नर पहुंची, तो उन्हें चरण देवी की व्यथा पता चली, जिसके बाद राबिया ने पूनम की शादी में भात की रस्म अदा की. वहीं अब जब 10 माह बाद जब पूनम को बेटा हुआ तो आज गुरुवार को राबिया ने फिर साथियों के साथ 70 हजार का सामान लेकर चरण देवी के घर पहुंची और उसे यह सामान देकर नामकरण संस्कार के दिन पूनम को देने के लिए दिया.

इसे भी पढ़ेः प्रमोशन में आरक्षणः बेनतीजा रही आज की बैठक, नहीं निकला कोई हल, कर्मचारी संगठनों से लिए गए अंतिम सुझाव

राबिया ने मामा का फर्ज निभाकर समाज को यह संदेश दिया है कि किन्नर सिर्फ बधाई लेना नहीं बल्कि दिल खोल कर देना भी जानते है.  फिर चाहे वो दुआ हो या धन, राबिया की इस पहल की फिर लोग प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं बेसहारा मां की राबिया ने एक बार फिर इज्जत बचा ली. सामान लेते वक्त चरण देवी भी भावुक हो गईं.

कांग्रेस नेता का विवादित बयानः पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पुलिस अफसर से कहा- आदिवासियों को न्याय नहीं मिला तो उन्हें बना दूंगा नक्सली

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus