बीडी शर्मा, दमोह।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने फिर विवादित बयान दिया है. आदिवासियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने अफसरों को धमकाते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो इन आदिवासियों को नक्सली बना देंगे.

इसे भी पढ़ेः प्रमोशन में आरक्षणः बेनतीजा रही आज की बैठक, नहीं निकला कोई हल, कर्मचारी संगठनों से लिए गए अंतिम सुझाव

दरअसल, पूर्व मंत्री राज पटेरिया कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान के तहत दमोह के रेपुरा गांव पहुंचे थे. वो घर-घर जाकर आदिवासियों से मिल रहे थे, तभी पूर्व मंत्री से आदिवासियों ने वन विभाग की शिकायत की. आदिवासियों ने बताया कि वन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर वन भूमि पर खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है. साथ ही विरोध करने पर उनकी महिलाओं के साथ बदतमीजी की गई. फिर क्या था इतना सुनते ही पूर्व मंत्री पटेरिया इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अधिकारियों से फोन पर ही धमकी दे डाली. उन्होंने अफसरों से बातचीत के दौरान कहा कि यदि इन गरीब आदिवासियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वो इनको नक्सली बना देंगे.

कचरा थैली पर राजा भोज की तस्वीर: राजपूत समाज ने आपत्ति जताई, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग 

आगे उन्होंने कहा कि आदिवासियों के साथ इस तरह का अन्याय ही नक्सलवाद को जन्म देता है. गरीब आदिवासियों से अत्याचार करने का नतीजा है कि आज बस्तर और आंध्रा में नक्सलियों का जाल फैला हुआ है. इन्हें जब न्याय नहीं मिलेगा तो ये हथियार उठाने को मजबूर हो जाएंगे. प्रशासन इनके साथ न्याय करे.

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- कमलनाथ के चलो-चलो में 30 विधायक चले गए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus