मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) की कार को टक्कर मार पुल से नीचे गिराने की कोशिश का मामला सामने आया है। इसके साथ ही विधायक से टेरर टैक्स (Terror Tax) मांग की। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी गई। पुलिस ने विधायक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मुरैना विधायक राकेश मावई (Rakesh Mavai MLA Morena) की कार को कट मारकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज से नीचे गिराने का प्रयास किया गया। आरोपी ने रात ढाई बजे फोन पर विधायक से टेरर टेक्स मांगते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। आरोपी टीकरी गांव के सरपंच का भाई बताया गया है। मुरैना विधायक राकेश मावई ने गुरुवार दोपहर सिविल लाइन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

MP के इस जिला अस्पताल में शुरू होगी सोनोग्राफी: निजी डॉक्टर देंगे सेवाएं, कार्य दिवस का शेड्यूल जारी, अब मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

विधायक मावई ने पुलिस को बताया कि घटना साढ़े 11.30 बजे के आसपास की है। जब वे अपने चाचा के साथ होटल से खाना खाकर कार से बानमोर जा रहे थे। कार में गनमैन और अन्य लोग भी थे। वे कार से नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज से गुजर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई एक स्कार्पियो कार के चालक ने ओवरटेक करते हुए उनकी कार को कट मार दी। चालक ने बड़ी मुश्किल से कार को नियंत्रित कर नीचे गिरने से बचा लिया। इसके बाद उन्होंने कार का पीछा करते हुए आगे जाकर रुकवा लिया।

कट मारने वाला सरपंच का भाई निकला

कार चालक ने अपना नाम जवान सिंह कंषाना बताते हुए कहा कि वह टीकरी गांव के सरपंच पुरुषोत्तम कंषाना का छोटा भाई है। इसके बाद उसने सरपंच से फोन पर बात भी करवाई। सरपंच ने अपने भाई की गलती मानते हुए माफी मांगी। इसके बाद वे अपने घर आ गए थे।

‘MP में पहले कमलनाथ आए फिर कमल जिनके नाथ थे वो आ गए’: कुमार विश्वास का तंज- CM ने इंजीनियरिंग कॉलेज में 45 मिनट लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी दी, मैंने कहा- ये तो लड़के है इनके जीवन में ना लाडली आई ना लक्ष्मी

इसके बाद रात करीब 2:30 बजे उनके पास एक फोन आया, सामने वाले ने अपना नाम जवान सिंह कंषाना बताते हुए कहा कि मैं वही हूं, जिसने तुम्हारी कार को कट मारी थी। अगर तुझे जिंदा रहना है, तो मुझे पैसे भिजवा देना। उन्होंने विरोध किया तो उसने गालियां दी। कोतवाली थाना पुलिस ने विधायक की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus