मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले (Morena) में अवैध रेत खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रामपुर थाना पुलिस ने तहसलीदार (tehsildar) के सूचना पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली (Illegal sand filled tractor trolley) को पकड़ा। चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौक से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मामला दर्ज (Case registered) कर लिया है। वहीं पुलिस रेत परिवहन कराने वाले की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, सबलगढ़ नायब तहसीलदार प्रदीप केन रामपुर घाटी से अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को रामपुर की तरफ जाते हुए देखा। जिसके बाद तहसीलदार खुद उसके पीछे लग गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर का पीछा कर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।
वहीं ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले के जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक