मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सात फेरे लेने से पहले एक दुल्हन शादी के मंडप से लापता हो गई. जब दूल्हे और उसके परिजनों को मामले की जानकारी लगी, तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद सभी ने मिलकर दुल्हन की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा, फिर लड़के वालों ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की आनंदी वाटिका का है, जहां सोमवार की रात राजस्थान के बाड़ी सहर निवासी एक परिवार अपनी लड़की की शादी कराने के लिए मुरैना आए थे. वर पक्ष के लोग मुरैना के ही है. आनंदी बाटिक में खुशी खुशी शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान शाम तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई.
चर्चा तो यह भी है कि दहेज को लेकर दोनों पक्षों के बीच बात विवाद हुआ था. यही वजह है कि कुछ गहने अपने साथ लेकर दुल्हन फेरे से पहले ब्यूटी पार्लर गई थी, वहां से नहीं लौटी और कुछ देर बाद दुल्हन पक्ष के लोग भी एक-एक कर शादी समारोह से निकल गए. फिलहाल पुलिस इस मामले में हर बिंदुओं को नजर में रखते हुए जांच कर रही है.
पूरे मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर रत्ना जैन का कहना है कि देर रात को एक राहुल वर्मा ने आवेदन दिया है. उसमें बताया गया है कि पार्लर गई दुल्हन लौटकर नहीं आई. जब सबको मालूम हुआ गार्डन में खलबली मच गई. फिलहाल आवेदन के आधार पर हर बिंदु को नजर में रखते हुए जांच की जा रही है. जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक