भूपेंद्र सिंह/एनके भटेले, ग्वालियर/भिंड। नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भिंड में सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हालांकि मंत्री और उनका सुरक्षा जवान (PSO) इस हादसे में घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंत्री ओपीएस भदौरिया सोमवार को ही रतलाम दौरे से वापस आए थे। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास वे अपनी सरकारी वाहन से ग्वालियर से विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के लिए रवाना हुए, लेकिन इसी बीच भिंड की सीमा में दाखिल होते ही मालनपुर कस्बे के कैडबरी फैक्ट्री के पास उनका वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में मंत्री ओपीएस भदौरिया के सिर में चोट लगी है, उन्हें ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि मालनपुर के पास गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाने के दौरान सिर में चोट आई है।

Read More: ‘तेज हवा के कारण महाकाल लोक की मूर्तियां हुई क्षतिग्रस्त’: मंत्री भूपेंद्र ने कांग्रेस नेताओं को दी चुनौती, कहा- अगर भ्रष्टाचार का प्रमाण है तो प्रस्तुत करें, नहीं तो मांगे माफी

Read More: MP में श्रेय लेने की होड़: भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना को लेकर तत्कालीन मंत्री और वर्तमान विधायक आमने-सामने, अपने-अपने कार्यकाल में मंजूरी देने कर रहे दावा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus