मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के कई जिलों के गांवो में पंचायती राज का बुरा हाल है। सरपंच और पार्षद पति की तरह गांवों में सरपंच के रिश्तेदार पंचायत का कामकाज देख रहे है। ऐसा ही मामला मुरैना जिले के एक गांव से आया है जहां पर सरपंच के बेटे अपने पिता की जगह दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर सील लगा रहे है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।

पोरसा जनपद पंचायत के अंतर्गत हमेशा सुर्खियों में रहने वाली विजयगढ़ पंचायत में कई महीनों से घोटाले की शिकायत की जा रही है लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारी जांच को लेकर टालम टोल का रवैया अपना रहे है। कुछ दिनों पहले सरपंच के बेटे ने सचिव से गाली गलौज कर ग्राम पंचायत का ताला ना खोलने की हिदायत देकर हरिजन एक्ट लगाने की धमकी दी थी। जिसकी कार्यपालन अधिकारी पोरसा से सचिव के द्वारा शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं उपसरपंच विनय कटारे ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरपंच के घोटालों की शिकायत की है।

Read more- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़पः टीआई को आई चोट, इस मांग को लेकर किया कलेक्ट्रेट का घेराव

बताया कि सरपंच की जगह सरपंच पुत्र दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते है, इतना ही नहीं अपने पिता का सील भी लगा देते है। सरपंच के बेटे का हस्ताक्षर करने और सील लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में सरपंच पुत्र अपने पिता की जगह सरपंच के हस्ताक्षर और सील लगाकर ग्रामीणों को देते दिखाई दे रहे हैं।

Read more- MP Politics: कांग्रेस में शामिल होने पर मेघा परमार के खिलाफ बड़ा एक्शन, सरकार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru