मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली (tractor trolley) ने चार मजदूरों को कुचल दिया है। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गजवा-ए-हिंद: NIA ने ग्वालियर में दी बदिश, संदिग्ध से दो घंटे की पूछताछ, सामने आ सकती है अहम जानकारियां

मिली जानकारी के अनुसार घटना नूराबाद थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 की बताई जा रही है। जहां अवैध रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने चार मजूदरों को अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध रेत परिवहन की सूचना पर पुलिस रेत माफियाओं के ट्रैक्टर पकड़ने की कार्रवाई कर रही थी इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।

CBI की बड़ी कार्रवाई: रेलवे अधिकारी को 40 हजार रुपए रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार, भुगतान करने के बदले मांगी थी 70 हजार घूस

बता दें कि जिले में रेत माफियाओं को हौसले बुलंद है। प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर रेत का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन, खनिज विभाग अवैध उत्खनन को रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिलने के चलते ऐसी दुर्घटनाएं सामने आ रही है। ग्रामीण मजूदरों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus