यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) में सीबीआई (CBI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की जबलपुर टीम ने न्यू कटनी जंक्शन के सीएनडब्ल्यू विभाग में पदस्थ सीनियर डीएमई एसके सिंह को 40 हजार रुपए रिश्वत के साथ ट्रैप किया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई एक फर्म मालिक की शिकायत पर की है।

खंडवा में चाकूबाजीः पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला, दो युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, ग्वालियर के मेसर्स हितेश उद्योग के मालिक अंकित शर्मा ने बताया कि उन्होंने न्यू कटनी जंक्शन यार्ड में हाइड्रोलिक मशीन सप्लाई की थी। जिसका भुगतान एक साल से उटका हुआ था। जब वो सीएनडब्ल्यू विभाग में पदस्थ सीनियर डीएमई एसके सिंह से संपर्क किया, तो रेलवे अधिकारी ने भुगतान के बदले 70 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत ना देने पर परेशान किया जा रहा था। दो किस्तों में रिश्वत देने की बात तय हुई। लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत सीबीआई में कर दी।

‘मामा’ से सख्त सीएम’ कैसे बने शिवराज: चौथे कार्यकाल के 3 साल पूरे, जानिए ‘नाथ’ की सरकार गिराकर ‘कमल’ ने MP के लिए क्या कुछ किया ?

शिकायत का सत्यापन करने के बाद सही पाए जाने पर सीबीआई ने आज एनकेजे स्थित सीएनडब्ल्यू के सीनियर डीएमई एसके सिंह के दफ्तर पर छापा मारा और 40 हजार रुपए रिश्वत के साथ डीएमई को दबोच लिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: वाटर होल में एक साथ दिखे 4 बाघ, रोमांचित कर देने वाला दृश्य देखकर पर्यटक हुए मंत्रमुग्ध, देखें VIDEO 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus