मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस के द्वारा गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। स्कूल से बच्चों को घर लेने के लिए जा रहे छात्र के साथ पुलिस के जवान ने मारपीट की है। पुलिस का यह जवान सुनील जाट बताया जा रहा है जो वाहन चेकिंग के लिए लगा हुआ था। पुलिस के जवान जीतेंद्र जाट ने छात्र अमित गौर को दो-तीन थप्पड़ मारे और उसके बाद कॉलर पकड़कर उसे अंदर ले गया। इस दौरान छात्र कहता रहा है कि मेरा क्या कसूर है मुझे बताओ..लेकिन इस गुंडई करने वाले जवान ने उसकी एक ना सुनी। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पं.धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट का मामला: फेसबुक, यूट्यूब, X को नोटिस, हाई कोर्ट ने किया तलब 

बता दे गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे छात्र अमित गौर बच्चों को स्कूल लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान यातायात थाने के सामने चेकिंग के दौरान आरक्षक ने अचानक सामने आकर छात्र अमित गौर को रोक लिया और सीधे उसे पकड़कर खींचते हुए थाने में ले गया। छात्र को यह समझ में नहीं आया कि उसका क्या कसूर था। घटना के बाद पीड़ित छात्र डरा और सहमा हुआ है उसने बताया है कि जब वह बच्चों को लेने के लिए जा रहा था तो अचानक आरक्षक जीतेंद्र जाट बाइक के सामने आ गया और उसने सीधे बिना पूछे उसे थप्पड़ जड़ दिए।

जमीन विवाद में खूनी संघर्षः खेत में काम कर रहे चाचा को उतारा मौत के घाट, तीन भतीजे समेत छह के खिलाफ FIR

वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बेवजह आरक्षक ने छात्र को थप्पड़ मारा है और गाली गलौज भी की है। इसके साथ ही उसका कहना है कि ऐसा कई लोगों के साथ यह कर चुका है और अभद्र भाषा में बातचीत करता है। वहीं पीड़ित छात्र ने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान से मामले की शिकायत की है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-