मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में थानों में हथियार जमा होने के बाद भी शादियों में हर्ष फायरिंग नहीं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। जहां शादी समारोह के दौरान युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये सरकारी काम है, कोई नहीं रोक सकता… नहर निर्माण कार्य में लापरवाही, ब्लास्टिंग से गरीब का आशियाना क्षतिग्रस्त, सरपंच ने लगाए गंभीर आरोप

यह घटना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र जयकरन पुरा की बताई जा रही है। जहां 25 फरवारी को हुई शादी में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब आधा दर्जन लोग हथियारों को लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। कुछ युवक रिवाल्वर, पिस्टल, कट्टा, से फायरिंग करते दिख रहे है। हालांकि, यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच चुकी है। वीडियो जयकरन पुरा गांव का है, इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं किया है। पुलिस की मानें तो जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी हुई हैं।

बहुचर्चित गैंगरेप मामले में 2 आरोपी बरी: 2013 में मिली थी उम्रकैद की सजा, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को HC में दी थी चुनौती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H