शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। सुबह 11 बजे जगदीशपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके बाद 12.05 बजे भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8 बजे बजे इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह में शामिल होंगे। रात 11.30 बजे इंदौर से भोपाल लौटेंगे।

सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन को विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। 355 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण 134 करोड़ 97 लाख रूपये की लागत से होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। कलेक्ट्रेट भवन के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर बनने वाले ब्रिज, नवीन विश्रामगृह, नवीन सर्किट हाउस, शासकीय धनवन्तरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में बालक-बालिका छात्रावास, सिविल अस्पताल भवन की भी सौगात देंगे।

पीसीसी चीफ का दौरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज आगर मालवा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे मां बगलामुखी की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद आगर-मालवा से इंदौर जाएंगे। पीसीसी चीफ इंदौर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

अशासकीय स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की तारीख बढ़ी

एमपी में शिक्षण सत्र 2025-26 में अशासकीय स्कूलों के मान्यता नवीनीकरण की तारीख में वृद्धि की गई है। अब अशासकीय विद्यालय मान्यता नवीनीकरण के लिये विशेष विलंब शुल्क 10 हजार रुपये की राशि समेतक आवेदन कर सकेंगे। मान्यता नवीनीकरण का पोर्टल 29 सितंबर से शुरू किया जा रहा है। इसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गई है। यह जानकारी स्कूल शिक्षा के अंतर्गत संचालित राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से दी गई है।

भोपाल में करीब 25 इलाकों में बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में रविवार को 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। मेंटेनेंस के चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विद्या नगर सी-डी सेक्टर, भारत पेट्रोलियम कॉलोनी एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लालघाटी, बरेला गांव, कोहेफिजा रोड, पारस सिटी, जीआरपी कॉलोनी, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, 7 नंबर स्टॉप एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शबरी नगर एवं आसपास के इलाके और सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ओम नगर, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, आरके रेजीडेंसी, सिटी वॉक, पीलिया मोहल्ला, सिद्धी विनायक एवं आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

चित्र प्रदर्शनी

नवरात्रि के अवसर पर जीपी बिड़ला संग्रहालय में एक विशेष छायाचित्र-कला प्रदर्शनी का आयोजन 11 बजे से किया जाएगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय श्रीरामलीला उत्सव में आज रवींद्र भवन मुक्ताकाश मंच पर मैनाक, सुरसा, सिंहिका और लकिनी प्रसंग का मंचन होगा। इसके साथ ही लंका दहन, विभीषण शरणागत, सेतु निर्माण और लक्ष्मण शक्ति की लीलाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H