शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव आज 1 फरवरी को मुरैना में प्रदेश के सात लाख से अधिक युवाओं को एक दिन में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि देकर रोजगार संपन्न बनाने के संकल्प की शुरुआत करेंगे।  राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री चार जिले अनूपपुर, बड़वानी, दमोह एवं छतरपुर के एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का क्षेत्रीय चैनल्स के अलावा सोशल और डिजिटल मीडिया पर भी सीधा प्रसारण होगा।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस की एमपी में अलग-अलग यात्राएं

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में मार्च के प्रथम सप्ताह में राजस्थान से प्रवेश करेगी। इसके पहले राज्य में माहौल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अलग-अलग स्थानों से यात्राएं निकाली जाएंगी। गांव-गांव में भ्रमण करते हुए यात्रा अलग-अलग स्थानों पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सम्मिलित होंगी। इसकी कार्य योजना बनाने और प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अलग-अलग समितियां गठित कर रहे हैं। प्रयास यह भी किया जा रहा है कि सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों से किसान, युवा, महिला, मजदूर, अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों को राहुल गांधी से मिलवाया जाए।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज मुरैना में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम मुरैना में चंबल संभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक। इस दौरान तमाम आलाधिकारी चंबल संभाग के बैठक पर मौजूद रहेंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के दिनभर के कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक फरवरी को प्रवास पर मुरैना आयेंगे। 
  • मुरैना में संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे और राज्य स्तरीय रोजगार दिवस में होंगे शामिल। 
  • सिंगल क्लिक के जरिए करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन। 
  • अहमदाबाद–ग्वालियर फ्लाईट के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। 
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक फरवरी को प्रात: 10.40 बजे विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे।  
  • एयरपोर्ट से थोड़ी देर बाद हैलीकॉप्टर द्वारा मुरैना के लिये प्रस्थान करेंगे। 
  • निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना में प्रात: 11.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में चंबल संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। 
  • इसके बाद दोपहर एक बजे अहमदाबाद – ग्वालियर फ्लाईट के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। 
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना में दोपहर लगभग 2 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। 
  • इसके बाद अपरान्ह 2.30 बजे मुरैना मंडी परिसर में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
  • साथ ही यहाँ पर सिंगल क्लिक के जरिए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। 
  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हैलीकॉप्टर से लगभग 3.55 बजे वापस राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। 
  • यहाँ से थोड़ी देर बाद वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 
MP MORNING

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H