शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर आज शाम 6 बजे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी, जिसमें PM मोदी सहित CEC के कई सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, BJP जल्द ही लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। 

MP में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू होकर पलटा पिकअप वाहन, 14 लोगों की मौके पर मौत, 20  घायल 

वहीं मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर आज अंतिम फैसला हो सकता है। पहली सूची में बीजेपी 12 से 14 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। वहीं मार्च के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। 

पीएम मोदी एमपी  को देंगे करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो लिंक द्वारा 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे। ‘विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री डिजिटल तरीके से सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जलापूर्ति, कोयला और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे या राष्ट्र को समर्पित करेंगे।  

डिंडौरी हादसे पर CM मोहन ने जताया शोक: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान, दुर्घटना में 14 लोगों ने गंवाई जान

मोदी इस मौके पर मध्य प्रदेश में साइबर तहसील परियोजना भी शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं की आधारिशला रखेंगे जिनमें ऊपरी नर्मदा परियोजना, राघवपुर बहुद्देश्यीय परियोजना और बासनिया बहुद्देश्यीय परियोजना शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन शहर में भारतीय पंचांग या समय गणना प्रणाली पर आधारित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी वर्चुअल तौर पर उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के 500 स्थानों पर इसका लाइव प्रसारण होगा। पीएम मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।  राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीहोर में सामूहिक कन्या विवाह समारोह में होंगे शामिल

3मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सीहोर जिले के आष्टा में सामूहिक कन्या विवाह समारोह में शामिल होंगे। विवाह सम्मेलन में 927 कन्याओं का विवाह होगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कन्याओं का विवाह होगा। विवाह कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से रवाना हो हेलीपेड आष्टा जिला सीहोर आगमन। 
  • सीहोर मे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 900 से अधिक जोड़ो का सामूहिक विवाह और निकाह कार्यक्रम। 
  • 10.35 बजे हेलीपेड आष्टा जिला सीहोर से स्टेट हेंगर भोपाल आगमन। 
  • 11.30 से 12.00 दोप. मुलाकात (समत्व) 
  • दोपहर 3 30 बजे लाल परेड मैदान, भोपाल आगमन। 
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव शाम 4 बजे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम शामिल होंगे। 
MP Morning News
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक