शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की आठ सीटों पर आज शनिवार शाम छह बजे प्रचार थम जाएगा। बता दें कि देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मध्य प्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
CM मोहन रतलाम और इंदौर में करेंगे चुनावी सभा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रचार के आखिरी दिन रतलाम और इंदौर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम3 रोड शो और 1 जनसभा को संबोधित करेंगे। शनिवार सुबह 10 बजे सीएम रतलाम में रोड शो करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे जावरा में सीएम का रोड शो होगा। इसके बाद दोपहर 1:20 बजे सीएम देपालपुर के बेटमा में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर 2:30 बजे इंदौर में रोड शो करेंगे।
एमपी कांग्रेस के नेताओं का संयुक्त दौरा
लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एमपी कांग्रेस के नेता आजदेवास, सीहोर और शाजापुर जिले के संयुक्त दौरे पर रहेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा तीन जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे सुबह 11 बजे हाटपिपल्या विधानसभा के बड़ा टिगरिया में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे आष्टा विधानसभा के मैना में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे शाजापुर जिले के कालापीपल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे कांग्रेस नेता कालापीपल से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
बीजेपी के दिग्गज भी रहेंगे चुनावी दौरे पर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 11 मई को धार एवं देवास लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा प्रातः 11 बजे धार लोकसभा क्षेत्र के सरदारपुर विधानसभा के मोहनखेड़ा में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शर्मा दोपहर 3 बजे देवास लोकसभा क्षेत्र के आगर में छावनी नाका से बस स्टेण्ड तक रोड शो में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगेगे। शाम 6 बजे नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 मई को उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। चौहान प्रातः 11 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के नागदा विधानसभा के खाचरोद में जनसभा, दोपहर 12 बजे आलोट में जनसभा एवं दोपहर 2 बजे तराना विधानसभा के माकडोन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 11 मई को मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला 11 मई को इंदौर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 11 मई को इंदौर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक