राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को इंदौर और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. इंदौर में स्थानीय कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे. इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली के रवाना होंगे. जहां मुख्यमंत्री विक्रमादित्य महानाट्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम सुबह 9.45 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीपेड ग्राम आशापुरा महू इंदौर रवाना होंगे. 10.50 बजे गौ शाला का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद सीएम 11.40 बजे हेलीपेड ग्राम आशापुरा से एयरपोर्ट इंदौर रवाना होंगे. दोपहर 12.10 बजे पितृ पर्वत पर हनुमान जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. 1 बजे से 1.30 बजे तक का समय आरक्षित होगा.

इसके बाद सीएम डॉ. मोहन 1.50 बजे एयरपोर्ट इंदौर से दिल्ली रवाना होंगे. जहां 3.10 से 3.40 बजे तक एमपी भवन में समय आरक्षित होगा. शाम 6 से रात 9.30 बजे तक लाल किला में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाट्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद रात 10.30 बजे सीएम दिल्ली से भोपाल रवाना होंगे.

उप राष्ट्रपति तीन दिवसीय विक्रमोत्सव का करेंगे शुभारंभ

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शाम 7 बजे “विक्रमोत्सव” का शुभारंभ करेंगे. यह तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव है, जिसमें महानाट्य “सम्राट विक्रमादित्य” का मंचन किया जाएगा. इस महानाट्य के माध्यम से सम्राट विक्रमादित्य की गौरव गाथा का यशोगान किया जाएगा, जिसमें उनके जन्म से लेकर सम्राट बनने की सभी गाथाएं शामिल की गई हैं.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल होंगी. “विक्रमोत्सव” का आयोजन नई दिल्ली के लाल किले के माधवदास पार्क में किया जा रहा है और यह 14 अप्रैल तक चलेगा. कार्यक्रम में सम्राट विक्रमादित्य के विराट स्वरूप को लगभग 125 कलाकारों और 50 अन्य सहयोगियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा.

इसके अलावा लाल किले पर विक्रमादित्य और अयोध्या, विक्रमादित्य कालीन पुरातात्विक मुद्रा, वृहत्तर भारत के सांस्कृतिक वैभव, मध्यप्रदेश में पर्यटन की संभावनाएं, प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन के अवसरों पर केंद्रित प्रदर्शनियाँ भी लगाई जा रही हैं. इस अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास और सम्राट विक्रमादित्य के योगदान से लोगों को अवगत कराने का प्रयास किया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H